नवम्बर 1, 2024 6:53 अपराह्न

printer

अक्‍टूबर में 8 करोड़ 44 लाख 50 हज़ार टन पर पहुंँचा कोयला-उत्‍पादनः कोयला मंत्रालय

    कोयला मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष अक्‍टूबर में कोयला उत्‍पादन आठ करोड 44 लाख 50 हजार टन पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष अक्‍टूबर में सात करोड 85 लाख 70 हजार टन था।

 

चालू वित्‍त वर्ष में अक्‍टूबर तक कोयला उत्‍पादन 53 करोड 74 लाख 50 हजार टन हो गया है, जो पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि के 50 करोड 65 लाख 60 हजार टन की तुलना में छह दशमलव एक प्रतिशत अधिक है।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला