मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 3, 2025 5:10 अपराह्न

printer

वर्ष 2030 तक कोयला उत्पादन बढ़कर 153 करोड़ 30 लाख टन होने की उम्मीदः जी0 किशन रेड्डी

केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी0 किशन रेड्डी ने बताया है कि वर्ष 2030 तक कोयला उत्पादन बढ़कर 153 करोड़ 30 लाख टन होने की उम्मीद है। श्री रेड्डी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि विकसित भारत 2047 के लिए घरेलू कोयला उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है।

 

उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने 2030 तक 14 करोड़ टन कच्चे कोयले का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है। श्री रेड्डी ने बताया कि कोयला और लिग्नाइट पर वर्तमान रॉयल्टी दरों को संशोधित करने के मुद्दे की जांच करने के लिए अध्ययन समूह का गठन किया गया था।

 

इस समूह ने रॉयल्टी दरों में कोई वृद्धि नहीं करने की सिफारिश की थी और सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया था।