दिसम्बर 1, 2024 8:12 अपराह्न

printer

देश में कोयला उत्पादन नवम्बर महीने में 9 करोड 6 लाख 20 हजार  टन तक पहुंँचा

देश में कोयला उत्पादन नवम्बर महीने में 9 करोड 6 लाख 20 हजार  टन तक पहुंच गया है। पिछले साल इसी अवधि में यह 8 करोड 45 लाख 20 हजार टन था। यह कोयला उत्पादन में सात दशमलव दो-शून्य प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

 

यह कोयला मंत्रालय के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान 2024-25 में नवंबर तक कोयला उत्पादन 62 करोड़ 80 लाख 30 हजार टन तक पहुंच गया है, जबकि 2023-24 में इसी अवधि के दौरान यह 59 करोड़ 13 लाख 20 हजार टन था।

 

कोयला मंत्रालय ने कहा कि वह कोयला का उत्पादन बढ़ाने, एक से दूसरे स्थान पर भेजने की क्षमता में सुधार करने और देश में कोयला की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है तथा देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।