जून 2, 2025 5:59 अपराह्न

printer

देश में कोयला उत्पादन और प्रेषण में मई 2025 में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वृद्धि हुई

देश में कोयला उत्पादन और प्रेषण में मई 2025 में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वृद्धि हुई है। पिछले महीने देश में कुल कोयला उत्पादन 86 दशमलव दो-चार मीट्रिक टन था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में उत्‍पादित 83 दशमलव नौ-छह मीट्रिक टन से अधिक है।

 

पिछले महीने के दौरान कैप्टिव या वाणिज्यिक खदानों से उत्पादन 16 दशमलव नौ-तीन मीट्रिक टन रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 13 दशमलव आठ-तीन मीट्रिक टन से उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करता है। यह वृद्धि देश के समग्र कोयला उत्पादन में कैप्टिव या वाणिज्यिक खनन के बढ़ते योगदान को दर्शाता है।

 

    इस बीच 31 मई 2025 तक कोयला कंपनियों के पास वर्तमान कोयले के भण्‍डार में 29 दशमलव एक-आठ प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 94 दशमलव नौ-आठ मीट्रिक टन की तुलना में 122 दशमलव छह-नौ मीट्रिक टन तक पहुंच गई। यह पूरे देश में कोयला उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है।