अगस्त 30, 2024 8:18 पूर्वाह्न

printer

कोयला लॉजिस्टिक कार्यक्रम के अंतर्गत कोयला मंत्रालय ने की 38 प्राथमिक रेल परियोजनाओं की पहचान 

कोयला मंत्रालय ने कोयला लॉजिस्टिक कार्यक्रम के अंतर्गत 38 प्राथमिक रेल परियोजनाओं की पहचान की है। सभी परियोजनाएं रेल मंत्रालय के साथ समन्‍वय स्‍थापित करते हुए द्वारा जल्‍द पूरी की जाएंगी। इन परियोजनाओं को उद्देश्‍य रेल संपर्क बढ़ाना, समय पर कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करना, यात्रा लागत कम करना और देशभर में कोयले की पहुंच बढ़ाना है। इन परियोजनाओं में सरकार ने ओडिशा में दो परियोजनाओं को मंजूरी दी है। सरडेगा-भालुमुड़ा डबल लाइन रेल परियोजना और बारगढ़ रोड- नवापारा रोड सिंगल लाइन परियोजना कोयला खदानों द्वारा निकाले गए कोयले की निकासी की सुविधा प्रदान करेगी।