कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी कल नई दिल्ली में वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 14वें चरण का शुभारंभ करेंगे। कोयला मंत्रालय ने कहा कि इस नीलामी का उद्देश्य व्यापार में आसानी को बढ़ावा देना, विविध निवेशों को आकर्षित करना और व्यापक उद्योग भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। मंत्रालय ने कहा कि पहली बार, मंत्रालय नीलामी ढांचे में भूमिगत कोयला गैसीकरण (यूसीजी) के प्रावधान प्रस्तुत कर रहा है। इस दौरान, कोयला मंत्रालय दो परिवर्तनकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म, कोयला भूमि अधिग्रहण, प्रबंधन और भुगतान पोर्टल और कोयला शक्ति डैशबोर्ड का भी शुभारंभ करेगा।
Site Admin | अक्टूबर 28, 2025 1:30 अपराह्न
कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी नई दिल्ली में वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 14वें चरण का शुभारंभ करेंगे