अक्टूबर 4, 2024 4:30 अपराह्न

printer

सहकारिता, दुनिया का ऐसा एकमात्र मॉडल है जो लोगों के कल्याण के साथ-साथ आर्थिक विकास भी सुनिश्चित करता है: अमित शाह

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सहकारिता, दुनिया का ऐसा एकमात्र मॉडल है जो लोगों के कल्याण के साथ-साथ आर्थिक विकास भी सुनिश्चित करता है।

वे आज गांधीनगर के महात्मा मंदिर में अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक के शताब्दी समारोह में बोल रहे थे। उन्‍होंने कहा कि कोई भी देश केवल आर्थिक विकास से तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक कि लोगों का कल्याण सुनिश्चित न हो।

श्री अमित शाह ने जमीनी स्तर पर आर्थिक कल्याण के लिए एडीसी बैंक और अमूल सहित सहकारी संगठनों के योगदान की सराहना की। उन्‍होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में सहकारी क्षेत्र की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण होगी।

अपने गृह राज्य के दौरे पर गए श्री अमित शाह का, आज गांधीनगर में कई आयोजनों में शामिल होने का कार्यक्रम है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला