केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने आज नई तैनाती नीति का अनावरण किया। बल के आईजी डॉ. के. सी. सामंतराय ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि पहली बार विकल्प आधारित तैनाती की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्मिक को पसंदीदा दस पोस्टिंग स्थानों को सूचीबद्ध करने का अवसर मिलेगा।
डॉ. सामंतराय ने कहा कि दो साल के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले बल के कार्मिकों की तीन वैकल्पिक स्थानों में से एक पर तैनाती की जाएगी और उन्हें पहली प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि महिलाओं और पति-पत्नी के मामले में, छह साल तक गैर-पसंदीदा पोस्टिंग के बाद, उनके पास पसंद आधारित तैनाती का विकल्प होगा। डॉ. सामंतराय ने इस बात पर प्रकाश डाला कि नई तैनाती नीति बल के 98 प्रतिशत से अधिक लोगों को प्रभावित करेगी। उन्होंने कहा कि इस नीति का उद्देश्य अधिक परिवर्तनशील और संतुष्ट बल बनाना है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों की संख्या एक लाख नब्बे हजार है और वे विभिन्न विभागों तथा मंत्रालयों की 359 इकाइयों को सुरक्षा सेवाएं प्रदान करते हैं।