मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 5, 2025 10:41 पूर्वाह्न

printer

“मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना” का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ, महिला स्वयं सहायता समूहों के विस्तार पर दिया जोर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य की महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ से ‘करोड़पति दीदी’ बनाने के लक्ष्य के साथ मिशन मोड पर काम किया जा रहा है। उन्होंने मातृशक्ति को उत्तराखंड की आर्थिक और सामाजिक क्रांति की सबसे बड़ी संवाहक बताते हुए महिला स्वयं सहायता समूहों के विस्तार पर जोर दिया।

सचिवालय से राज्य के विभिन्न विकास खण्डों में महिला स्वयं सहायता समूहों से वर्चुअल संवाद में श्री धामी ने सभी सरकारी कार्यक्रमों में केवल महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए स्मृति चिन्ह, शॉल और भेंट वस्तुओं के उपयोग के निर्देश दिए। जिलाधिकारियों को ग्रोथ सेंटरों में महिलाओं के प्रशिक्षण, उत्पादों की क्वालिटी कंट्रोल, बेहतर पैकेजिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म से मार्केटिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

“मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना” का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 2023 में रक्षाबंधन से अब तक महिला समूहों ने 27 हजार से अधिक स्टॉल लगाकर 7 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की है। उत्पादों के विपणन के लिए नैनो पैकेजिंग यूनिट्स, सरस सेंटर, विपणन केंद्र, बेकरी यूनिट्स और चारधाम यात्रा मार्गों पर आउटलेट संचालित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज और हिलांस ब्रांड से महिला समूहों के उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है। उन्होंने महिलाओं से सुझाव आमंत्रित करते हुए स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को भी प्रोत्साहित किया।