मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 5, 2025 10:53 पूर्वाह्न

printer

अवैध दस्तावेजों पर सख्त हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी, कई जिलों में चलाया जा रहा सत्यापन अभियान

उत्तराखंड में जिन लोगों ने गलत तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज़ बनाए हैं, उनके कार्ड तुरंत निरस्त किये जाएंगे और इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलों में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। अब तक पौड़ी में 961, बागेश्वर में 5 हजार 307 और देहरादून में 3 हजार 332 अपात्र राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कार्डधारकों की सही पहचान सुनिश्चित करना आवश्यक है ताकि योजनाओं का लाभ केवल पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे और फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर जनसुविधाएं लेने वालों की पहचान हो सके। सभी जिलाधिकारी जनपद स्तर पर राशन, आधार, वोटर और आयुष्मान कार्ड का सघन सत्यापन करा रहे हैं।