मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2025 9:15 अपराह्न | CM Fadnavis

printer

मुख्यमंत्री फडणवीस: महाराष्ट्र उद्योग और निवेश के लिए भारत के शीर्ष राज्यों में शामिल

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि महाराष्‍ट्र भारत के अत्‍यधिक उद्योग अनुकूल राज्‍यों में शामिल है। महाराष्‍ट्र निवेश और व्‍यवसाय के लिए श्रेष्‍ठ परिवेश प्रदान करने वाले राज्‍यों में भी एक है। जियो वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर में आयोजित भारत – ऑस्‍ट्रेलिया फोरम के वैश्विक नेताओं की बैठक में उन्‍होंने कहा कि यह राज्‍य व्‍यवसाय करने की सुगमता की रैंकिंग में एक मजबूत स्‍थान रखता है। उन्‍होंने घोषणा की कि सरकार ने एकल खिडकी योजना मैत्री पोर्टल का शुभारंभ किया है। इसका उद्देश्‍य सभी आवश्‍यक अनुमतियों की स्‍वीकृति देने में तीव्रता सुनिश्चित करना है, ताकि निवेशक महाराष्‍ट्र में व्‍यवसाय स्‍थापित करने में एक सकारात्‍मक अनुभव प्राप्‍त कर सकें। इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री जय कुमार रावल, ऑस्‍ट्रेलिया के उच्‍चायुक्‍त फिलिप ग्रीन, उद्योग विभाग के सचिव पी अनबालागन और विभिन्‍न उद्योगपति तथा उद्योग प्रतिनिधि शामिल हुए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला