हिमाचल प्रदेश की पहाडि़यों में लगातार बारिश और कुछ हिस्सों में बादल फटने तथा ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ने से पंजाब के कुछ भागों में मुश्किलें पैदा हो गई हैं।
उफनती ब्यास नदी से एक अस्थायी बांध टूट जाने से कपूरथला में सुल्तानपुर लोधी के मांड इलाके में 22 गांव में बाढ़ का पानी भर गया है। जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुल्तानपुर लोधी में स्थापित राहत शिविरों में जाने को कहा है। भोजन, पानी, दवाएं और अन्य जरूरी सामानों का प्रबंध किया गया है।
उपायुक्त अमित कुमार पांचाल ने कहा है कि आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा टीमें भी तैनात की गई हैं। जिला प्रशासन प्रभावित इलाकों और ब्यास नदी से सटे इलाकों में निगरानी रख रहा है। निगरानी के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसका नम्बर है – 01822-231-990 .
दो दिन पहले तेज बारिश में बह गए पठानकोट-डलहौजी-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग के एक हिस्से की मरम्मत कर उसे हल्के वाहनों की आवाजाही लायक बना दिया गया है। अगले आदेश तक इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश अब भी प्रतिबंधित है। सतलुज और ब्यास नदी में जल स्तर बढ़ने की खबरें आ रहीं हैं लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।