प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा समय की मांग है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के सोशल मीडिया पोस्ट पर श्री मोदी ने कहा कि बेहतर कल के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और वह सरकार के कार्य में दिखाई देती है।
श्री पुरी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से 2024 के बीच भारत ने 544 लाख मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन में कमी की है।