मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 1, 2024 7:56 अपराह्न | लोकसभा-जल रिसाव

printer

नए संसद भवन के भीतर पानी के रिसाव का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण जारी

 

लोकसभा सचिवालय ने दिल्‍ली में भारी बारिश के कारण नए संसद भवन के भीतर पानी के रिसाव का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्टों पर आज स्पष्टीकरण जारी किया। सचिवालय ने एक बयान में कहा कि लॉबी के ऊपर कांच के गुंबदों को लगाने के लिए इस्तेमाल की गई सामग्री के उखडने से पानी का मामूली रिसाव हुआ। समस्या का पता चलने पर तत्‍काल इसे ठीक कर लिया गया। सचिवालय ने कहा कि किसी अन्‍य स्‍थान पर पानी का कोई और रिसाव नहीं हुआ है। मकर द्वार के सामने जमा पानी भी तेजी से निकल गया। सचिवालय ने कहा कि संसद के दैनिक कार्यों में प्रचुर प्राकृतिक प्रकाश का उपयोग करने के लिए हरित संसद की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए भवन के कई हिस्सों में कांच के गुंबद लगाये गये हैं।