मई 6, 2025 8:46 अपराह्न

printer

नागालैंड के 10 जिलों में कल नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी

नागालैंड के 10 जिलों में कल नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। राज्य गृह विभाग के अनुसार दीमापुर, कोहिमा, मोकोकचुंग, वोखा, जुन्हेबोटो, मोन, फेक, तुएनसांग, किफिर और पेरेन में कोड नाम ‘ऑपरेशन अभ्यास’ के तहत यह अभ्‍यास किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला