नागरिक विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की। बैठक के दौरान, उपराष्ट्रपति को नागरिक विमानन मंत्रालय द्वारा समकालीन आवश्यकताओं और वैश्विक मानकों के अनुरूप नागरिक विमानन क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों और पहलों की जानकारी दी गई।
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को किफायती हवाई यात्रा, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के विकास और नागरिक विमानन में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की पहलों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता से भी अवगत कराया गया।
बैठक में उपराष्ट्रपति ने स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने और क्षेत्रीय आर्थिक और पर्यटन क्षमता को बढ़ाने में उड़ान जैसी पहलों के महत्व पर बल। उन्होंने अप्रयुक्त हवाई पट्टियों को पुनर्जीवित करने के मंत्रालय के प्रयासों की भी सराहना की और इस क्षेत्र के तीव्र विकास के अनुरूप पायलटों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रशिक्षण विमानों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।