नागरिक उड्डयन मंत्री श्री के. राममोहन नायडू ने आज नई दिल्ली में पायलटों के लिए इलेक्ट्रॉनिक पर्सनल लाइसेंस (ईपीएल) का शुभारंभ किया। इलेक्ट्रॉनिक पर्सनल लाइसेंस पायलटों के लाइसेंसिंग और नवीनीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाएगा, जिससे अधिक सुविधा मिलेगी।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ने कहा कि भारत, ईपीएल लॉन्च करने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है।
ईपीएल के लॉन्च की सराहना करते हुए उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक लाइसेंस को डिजिटल परिवर्तन का प्रतीक बताया, जो लाइसेंसिंग प्रक्रिया को सरल बनाता है और भारत के उड्डयन उद्योग में पायलटों को सशक्त बनाता है। श्री नायडू ने यह भी बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रौद्योगिकी को उड्डयन, हवाईअड्डों, संचालन और नियमन सहित हर पहलू में एकीकृत किया है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते उड्डयन बाजारों में से एक बन चुका है।