नागर विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडु ने नई दिल्ली के राजीव गांधी भवन में चिकित्सा जांच कक्ष का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस चिकित्सा जांच कक्ष का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
यह निशुल्क चिकित्सा जांच सहायता नागर विमानन मंत्रालय, भारतीय वायु सेना, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और अन्य निजी एजेंसियों जैसे विभिन्न संगठनों के कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जाएगी।
इस चिकित्सा कक्ष में डॉक्टर का एक कक्ष, एक जांच कक्ष, आगंतुक क्षेत्र और एक परिचर्या केंद्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें एक डॉक्टर और एक नर्स सभी कार्य दिवसों पर सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे।