मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 6, 2025 4:19 अपराह्न

printer

नागरिकों को छुआछूत, जाति-आधारित भेदभाव और असमानताओं से मुक्त होना होगाः नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि प्रगतिशील समाज के निर्माण के लिए नागरिकों को छुआछूत, जाति आधारित भेदभाव और असमानताओं से मुक्त होना होगा। नई दिल्ली में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर महिला सम्मान को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य समानता पर आधारित समाज का निर्माण करना है।

 

उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को यह मानना ​​चाहिए कि किसी व्यक्ति का मूल्य उसकी जाति, धर्म, भाषा या लिंग से नहीं, बल्कि उसके गुणों से निर्धारित होता है।

 

    इस अवसर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आदर्श महिला-हितैषी ग्राम पंचायत पहल का उल्लेख किया। उन्‍होंने कहा कि इस पहल के अंतर्गत देश के प्रत्येक जिले में एक आदर्श ग्राम पंचायत विकसित की जाएगी।

 

सुश्री पटेल ने महिलाओं से समाज के उत्थान में योगदान देने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में 30 से अधिक महिलाओं को सामाजिक सुधारों में अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला