जून 30, 2025 11:03 पूर्वाह्न

printer

द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए श्रीलंका पहुंचा सीआईआई का उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल

भारतीय उद्योग परिसंघ-सीआईआई का एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने के लिए श्रीलंका पहुंच गया है। 15 सदस्यीय दल का नेतृत्व आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष तथा सीआईआई के पूर्व अध्यक्ष संजीव पुरी कर रहे हैं। 29 जून से 2 जुलाई तक होने वाला यह दौरा श्रीलंका के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान आयोजित उच्चस्तरीय व्यापार फोरम के बाद हो रहा है।

 

प्रतिनिधिमंडल, श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके, मंत्रिमण्‍डल, निवेश बोर्ड और शीर्ष उद्योग जगत के नेताओं के साथ बैठक करेगा। इस यात्रा का उद्देश्य भारत-श्रीलंका संबंधों में हाल ही में आई तेजी को आगे बढ़ाना और विनिर्माण, सेवा और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में व्‍यापार को बढ़ाना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला