अंगोला में हैजा के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 201 हो गई है। अंगोला के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जनवरी से अबतक लगभग 5 हजार छह सौ लोग हैजा से संक्रमित हुए हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हैजा एक प्रकार का डायरिया संक्रमण है, जो विब्रो हैजा जीवाणु से दूषित भोजन और पानी के सेवन से होता है। यह एक वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरा है, जो असमानता और सामाजिक तथा आर्थिक विकास की कमी को दर्शाता है।
हैजा और अन्य जलजनित बीमारियों को रोकने के लिए साफ पानी और स्वच्छता आवश्यक है।