नवम्बर 25, 2024 8:07 अपराह्न

printer

बांग्‍लादेश में इस्‍कॉन पुंडरीक धाम के चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को ढाका हवाई अड्डे पर पुलिस ने गिरफ्तार किया

बांग्‍लादेश में इस्‍कॉन पुंडरीक धाम के चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को ढाका हवाई अड्डे पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वे बांग्लादेश सम्मिलिता सनातनी जागरण जोते के प्रवक्‍ता हैं। यह संगठन अल्‍पसंख्‍यकों के अधिकारों और सुरक्षा का पक्ष लेता है।

 

पुंडरिक धाम से संबंधित फेसबुक पेज पर चिन्‍मय कृष्‍ण दास की एक फोटो साझा करते हुए यह दावा किया गया कि उन्‍हें ढाका हवाई अड्डे से पुलिस की एक जासूसी शाखा द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

 

    इसके अलावा ढाका पुलिस के अपर आयुक्‍त ने पुष्टि की है कि चिन्‍मय कृष्‍ण को हिरासत में ले लिया गया है। उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें एक शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है। जासूस अधिकारी ने चिन्‍मय के विरूद्ध लगाए गए आरोपों का तत्‍काल ब्‍यौरा नही दिया है।