प्रमुख एशियाई सूचकांकों में आज मिलाजुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 1.1 प्रतिशत गिरा, सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक 0.33 प्रतिशत गिरा, और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.21 प्रतिशत गिरा। इस बीच, दक्षिण कोरिया का कोस्पी दो प्रतिशत से अधिक उछला, और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.7 प्रतिशत से अधिक चढ़ा।
प्रमुख यूरोपीय सूचकांकों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। लंदन का FTSE 0.2 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था, जबकि जर्मनी का DAX 0.18 प्रतिशत गिरा और फ्रांस का CAC 40 0.11 प्रतिशत गिरा।