चीन में तटीय क्षेत्रों में तेज़-हवाओं, भारी-बारिश और बाढ़ के ख़तरे के पूर्वानुमान के साथ, अधिकारियों ने तूफ़ान कोंग-रे के जवाब में एहतियाती क़दम बढ़ा दिए हैं।
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र-एनएमसी ने आज शाम कोंग-रे के लिए ब्लू अलर्ट जारी किया, जिसमें झेजियांग, शंघाई और जियांग्सू सहित तटीय क्षेत्रों में तेज आंधी की भविष्यवाणी की गई है।
जल संसाधन मंत्रालय ने तूफान कोंग-रे के प्रभाव का विश्लेषण और आकलन करने और बाढ़-नियंत्रण उपायों को आगे बढ़ाने के लिए आज एक बैठक की।