ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि चीन ने लगभग तीन दशकों में ताइवान के निकट समुद्र में अपना सबसे बड़ा नौसेना बेड़ा तैनात किया है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 47 विमान और 12 युद्धपोत इस क्षेत्र में दिखे हैं।
चीनी नौसेना की तैनाती उस द्वीप श्रृंखला के करीब थी, जो ओकिनावा, ताइवान और फिलीपींस को जोड़ती है।
खबरों के अनुसार यह तैनाती 2022 में किए गए चीन के उस सैन्य अभ्यास से भी बडी है, जो अमेरीका के निचले सदन की पूर्व अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के ताइवान दौरे के समय किया गया था।