अप्रैल 4, 2025 8:01 अपराह्न

printer

चीन ने अमरीकी-वस्तुओं पर 34 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्‍क लगाने की घोषणा की

चीन ने अमरीकी-वस्तुओं पर 34 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्‍क लगाने की घोषणा की है। यह अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ व्यापार युद्ध में सबसे गंभीर वृद्धि है। इससे वैश्विक मंदी की आशंकाएं बढ़ गई हैं। दुनिया की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाओं के बीच गतिरोध के बीच चीन ने विश्व व्यापार संगठन में शिकायत भी दर्ज की है।

 

बढ़ते वैश्विक व्यापार युद्ध के कारण वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट आई। निवेश बैंक जेपी मॉर्गन ने वर्ष के अंत तक वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी आने की 60 प्रतिशत आशंका व्‍यक्‍त की है।

 

इससे पहले यह आशंका 40 प्रतिशत थी। अमरीकी शेयर बाजार में आज तेज  गिरावट आई।