चीन और रूस ने ईरान पर अमरीकी प्रतिबंधों को समाप्त करने और परमाणु वार्ता को फिर से शुरू करने का आह्वान किया है। तीनों देशों के प्रतिनिधियों की आज बीजिंग में हुई बैठक में कथित गैरकानूनी और एकतरफा प्रतिबंधों को हटाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
एक संयुक्त बयान में, तीनों देशों ने दोहराया कि आपसी सम्मान के सिद्धांत पर आधारित राजनीतिक और कूटनीतिक जुड़ाव तथा वार्ता ही इस मुद्दे को हल करने का एकमात्र व्यावहारिक विकल्प है।
चीन के उप विदेश मंत्री मा झाओक्सू ने रूस के उप विदेश मंत्री रयाबकोव सर्गेई एलेक्सीविच और ईरान के उप विदेश मंत्री काज़ेम ग़रीबाबादी के साथ एक संयुक्त बयान में यह बात कही।
यह वार्ता इस मामले को उठाने का नवीनतम प्रयास है। इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता को पत्र लिखकर वार्ता को गति देने को कहा था।