मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 1, 2024 8:21 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने बैठक की

जम्मू-कश्मीर में मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने आज आपदा शमन के लिए किए गए उपायों का मूल्‍यांकन करने के लिए आपदा प्रबंधन, राहत, पुनर्वास, और पुनर्निर्माण विभाग की एक विस्तृत बैठक की। हमारे जम्‍मू संवाददाता ने बताया कि इस केन्‍द्र शासित प्रदेश की विभिन्‍न आपदाओं से संबंधित कार्ययोजनाओं को बनाने के लिए विभाग की आगे की तैयारी करने पर मुख्‍य सचिव ने बल दिया।

 

    उन्‍होंने इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक आपदाओं के समय में भूमिका बढ जाने के कारण आपातकालीन परिचालन केन्‍द्र को संचालित करने के लिए विभाग को प्रेरित किया। उन्‍होंने विभिन्‍न पहाडी झीलों का दौरा करके हिमनद के फटने से आने वाली बाढ के हालात का अध्‍ययन करने पर बल दिया।

 

इस बैठक में पुनर्वास पैकेज के तहत कश्‍मीरी पंडित कर्मचारियों, पाकिस्‍तान अधिकृत जम्‍मू-कश्‍मीर और पश्चिमी पाकिस्‍तान के अन्‍य शरणार्थियों के मुद्दे पर हुई प्रगति का भी संज्ञान लिया गया।