चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान कल से सिंगापुर के दौरै पर रहेंगे। वे वहां इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज के हर वर्ष आयोजित होने वाले शांगरी-ला संवाद के 22वें संस्करण में भाग लेंगे। जनरल चौहान 3 दिन की इस यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलिया, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, सिंगापुर, ब्रिटेन और अमरीका सहित कई अन्य देशों के रक्षा बलों के प्रमुखों तथा वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
शांगरी-ला संवाद एशिया का प्रमुख रक्षा और सुरक्षा शिखर सम्मेलन है, जो दुनिया भर के रक्षा मंत्रियों, सैन्य प्रमुखों, नीति निर्माताओं तथा रणनीतिक विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान करता है। इस सम्मेलन में 40 देशों के नेता हिंद-प्रशांत सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। यह बैठक रक्षा सहयोग को सशक्त बनाने, आपसी सुरक्षा हितों पर चर्चा करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत की रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।