मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 9, 2024 7:12 पूर्वाह्न

printer

प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान ने नई दिल्‍ली में भारतीय सैन्‍य विरासत महोत्‍सव के दूसरे वार्षिक संस्‍करण का उद्घाटन किया

प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान ने कल नई दिल्‍ली में भारतीय सैन्‍य विरासत महोत्‍सव के दूसरे वार्षिक संस्‍करण का उद्घाटन किया। दो दिन के इस महोत्‍सव का उद्देश्‍य भारत की राष्‍ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और सैन्‍य विरासत पर ध्‍यान केन्द्रित करने के लिए वैश्विक और भारतीय विचारकों, निगमों, सरकार और निजी क्षेत्र, गैर-सरकारी संगठन तथा शैक्षणिक संस्‍थानों को मंच मुहैया कराना है।

 

     इस अवसर पर जनरल चौहान ने शौर्य गाथा परियोजना का शुभारम्‍भ किया। इस परियोजना का उद्देश्‍य शिक्षा और पर्यटन के माध्‍यम से भारत की सैन्‍य विरासत का संरक्षण करना और उसे बढ़ावा देना है।

 

    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डी.आर.डी.ओ. ने आत्‍मनिर्भर भारत के जरिए रक्षा अनुसंधान में नवाचार के योगदान से जुड़ी अपनी यात्रा और उपलब्धियों को दर्शाने वाली फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला