थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने आज ऑपरेशन संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए चंडी मंदिर, पंचकुला में पश्चिमी कमान के मुख्यालय का दौरा किया। अपनी यात्रा के दौरान, जनरल द्विवेदी को अधिकारियों ने कमान की ऑपरेशन, प्रशिक्षण, रसद और प्रशासनिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान श्री द्विवेदी ने रणनीतिक तैयारियों को बढाने के लिए सैन्य बलों के आधुनिकीकरण और ऑपरेशन में रणनीतिक सुधारों पर प्रकाश डाला। जनरल द्विवेदी ने तेज और अधिक प्रभावी ऑपरेशन क्षमताओं को सुनिश्चित करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करने के महत्व पर भी जोर दिया, जिससे विभिन्न खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सेना की तैयारियों को लगातार मजबूत किया जा सके।
Site Admin | नवम्बर 8, 2024 5:56 अपराह्न
थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने ऑपरेशन संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए चंडी मंदिर, पंचकुला में पश्चिमी कमान के मुख्यालय का किया दौरा
