मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 24, 2025 8:04 पूर्वाह्न

printer

थल सेनाध्यक्ष -सीओएएस- जनरल उपेंद्र द्विवेदी फ्रांस की चार दिवसीय यात्रा पर

भारत-फ्रांस रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत थल सेनाध्यक्ष -सीओएएस- जनरल उपेंद्र द्विवेदी फ्रांस की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। आज थल सेनाध्यक्ष पेरिस के लेस इनवैलिड्स में फ्रांस के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व से मिलेंगे। दिन की शुरुआत गार्ड ऑफ ऑनर से होगी जिसके बाद उनकी फ्रांस के सेना प्रमुख जनरल पियरे शिल के साथ चर्चा होगी। बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मजबूत सैन्य संबंधों को बढ़ावा देना होगा। मंगलवार को जनरल द्विवेदी मार्सिले जाएंगे जहां वे फ्रांस की सेना की तीसरी डिवीजन का दौरा करेंगे जहां उन्हें तीसरी डिवीजन के मिशन और भूमिका, द्विपक्षीय सैन्‍य अभ्यास शक्ति, भारत-फ्रांस प्रशिक्षण सहयोग और फ्रांसीसी सेना के आधुनिकीकरण कार्यक्रम -स्कॉर्पियन के बारे में जानकारी दी जाएगी। बृहस्पतिवार को थल सेनाध्यक्ष प्रथम विश्व युद्ध में भाग लेने वाले शहीद भारतीय सैनिकों के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए न्यूवे चैपल भारतीय युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे। बाद में जनरल द्विवेदी फ्रांस संयुक्त स्टाफ कॉलेज इकोले डे गुएरे में आधुनिक युद्ध की विकासशील प्रकृति और भारत की रणनीतिक दृष्टि पर एक व्याख्यान देंगे।