अगस्त 28, 2024 10:37 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ जनपद का दौरा करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ जनपद का दौरा करेंगे। इस दौरान वे खैर के गुरूकुल पब्लिक स्कूल में आयोजित रोजगार मेला में पांच हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने के साथ 705 करोड़ रूपये की 305 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। तत्पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेंगे।