अक्टूबर 28, 2024 8:34 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कथित रूप से एक युवक की पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु के मामले में मृतक के परिजनों से मुलाकात की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में कथित रूप से एक युवक की पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु के मामले में मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला भी मौजूद रहे। योगेश शुक्ला ने आकाशवाणी को बताया कि मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
 

योगेश शुक्ला ने बताया कि परिवार को कोई तकलीफ न हो, ये जिम्मेदारी हम लोगों की बनती है। जांच के भी आदेश दे दिये है मजिस्ट्रेट्रियल जांच होगी। आवास दिया जायेगा, पढ़ाई की व्यवस्था होगी, पत्नी जिस दिशा में आगे बढ़ना चाहेगी व्यापार के क्षेत्र में उनको पूरे तरीके से व्यापार में तत्काल सहयोग दिया जायेगा।