मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी के साथ ही काशी को विकास का भी मॉडल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने गोदौलिया स्थित रामलक्ष्मी नारायण मारवाड़ी हिंदू अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में गरीबों और वंचितों की सेवा में प्रदेश सरकार हमेशा अस्पताल का सहयोग करेगी।
मुख्यमंत्री ने शिवपुर स्थित केंद्रीय कारागार के पुलिसकर्मियों के लिए बनाये जा रहे आवास और कैदियों के लिए बन रहे बैरकों के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने श्रावण मास में बाबा विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर पहुंच कर दर्शन पूजन भी किया।