मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 6, 2025 8:01 अपराह्न | Dr. Shyama Prasad Mukherjee | YogiAdityanath

printer

उत्तरप्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक और महान शिक्षाविद डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रखर वक्ता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और महान शिक्षाविद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका जीवन भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित था।

उन्होंने उस समय एक नारा दिया था ‘एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे‘। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के इन सपनों को साकार किया है, देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने, जब कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करके कश्मीर को भारत के संविधान के अनुरूप, शेष भारत के साथ जोड़ते हुए, एक विधान, एक प्रधान और एक निशान के साथ उन्हें भी भारत की लोकतांत्रिक मुख्य धारा के साथ जोड़ने का जो अभिनव प्रयास हुआ है। आज जम्मू-कश्मीर तेजी के साथ विकास कर रहा है, यह डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्पों की विजय है, जो प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में संभव हो पाया।