मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2024 10:11 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में तीन दिवसीय सशस्त्र सैन्य समारोह का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल लखनऊ के सूर्या खेल परिसर में तीन दिवसीय सशस्त्र सैन्य समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सशस्त्र बल केवल एक रक्षा ढांचा मात्र नहीं है, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की सुरक्षा की एक मजबूत नींव है। हमारे वीर जवान अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सेवा में तत्पर रहते हैं। यह सशस्त्र सैन्य समारोह हमारे समाज और युवा पीढ़ी को एक नई प्रेरणा प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तेजी के साथ आगे बढ़ा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की सेना दुनिया की अद्वितीय सेना है, जिसने सदैव अपनी ताकत, अनुशासन और तकनीकी क्षमता का लोहा मनवाया है।

5 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाले इस समारोह में नवीनतम सैन्य उपकरण देखे जा सकते हैं। प्रवेश सभी के लिए निःशुल्क है।