मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल गाजीपुर के मेघबारन सिंह हॉकी अकादमी पहुंचकर ओलंपिक में पदक जीत कर भारत का नाम रोशन करने वाले गाजीपुर के हॉकी खिलाड़ी राजकुमार पाल और बनारस के ललित उपाध्याय को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है, जिसके कारण आज प्रदेश से अच्छे खिलाड़ी निकल रहे हैं। पदक जीतने वाले इन दोनों खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक-एक करोड़ रुपये की राशि तत्काल प्रदान करने की व्यवस्था लखनऊ में आयोजित होने वाले समारोह में करने जा रहे हैं। हम ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले उत्तर प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों का भी सम्मान करेंगे और उन्हें 10-10 लाख रुपये प्रतिभाग करने का उपलब्ध करवायेंगे।
Site Admin | अगस्त 18, 2024 12:30 अपराह्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित