मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरासत, नामांतरण और पैमाइश के मामलों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने अवैध कब्जों के विरूद्ध अभियान चलाने और कब्जा करने वाले पर एफआईआर दर्ज करने की हिदायत भी दी है। कल लखनऊ में राजस्व विभाग और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि जिलाधिकारी, एसडीएम और तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में नामांतरण, पैमाइश, वरासत और भूमि उपयोग से जुडे़ लंबित मामलों को चिन्हित करके तत्काल उनका निस्तारण कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध कब्जा किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है। उन्होंने राजस्व विभाग को और मजबूत करने के लिए एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो तथा लेखपाल के रिक्त पदों को भरने के निर्देश भी दिए हैं।
Site Admin | सितम्बर 10, 2024 10:33 पूर्वाह्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व संबंधी मामलों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए
