उत्तर प्रदेश के आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,200 पदों के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभ्यर्थियों और अधिकारियों को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया संदेश में उन्होंने प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड और सभी जिलों के जिला प्रशासन को धन्यवाद कहा है । मुख्यमंत्री ने कहा कि साठ हजार से अधिक पुलिस आरक्षी चयन प्रक्रिया में पंद्रह हजार से अधिक बेटियों की भर्ती सुनिश्चित कराई जाएगी।
उधर, प्रदेश के 67 जिलों में कल पांचवे चरण की लिखित परीक्षा कल सम्पन्न हो गई। यह परीक्षा 23, 24, 25 और 30 अगस्त को भी दो पालियों में आयोजित की गयी। परीक्षा में हिस्सा लेने के लिये दूसरे प्रदेशों से भी अभ्यर्थी पहुंचे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये रोडवेज बसों में एडमिट कार्ड दिखाने पर निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गयी। परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर के केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। प्रदेश पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि यह देश और दुनिया की सबसे बड़ी पुलिस परीक्षा है और हम इसे शुचितापूर्वक आयोजित करने में सफल रहे हैं।