मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 9, 2024 2:30 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्राकृतिक खेती से उगाई गई फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है: अजय शर्मा

कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) के अध्यक्ष अजय शर्मा ने प्रदेश के किसानों, बागवानों और पशुपालकों के हित में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा लिए जा रहे निर्णयों का स्वागत किया है। अजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक खेती से उगाई गई फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है। हिमाचल प्रदेश इस तरह का निर्णय लेने वाला देश का पहला राज्य है। प्रदेश में प्राकृतिक खेती से उगाई गई गेहूं 40 रुपये प्रति किलोग्राम और मक्का 30 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदी जा रही है। इसके अतिरिक्त, गाय का दूध 45 रुपये प्रति लीटर और भैंस का दूध 55 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदा जा रहा है। प्रदेश सरकार किसानों को कृषि उपकरण, बीज, खाद और कीटनाशक सस्ती दरों पर मुहैया करवा रही है। इससे किसानों-बागवानों की उपज और आय में बढ़ोतरी होगी।

 हमीरपुर में नई सब्जी मंडी के निर्माण की चर्चा करते हुए अजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल्द ही नई मंडी की आधारशिला रखेंगे। इस मंडी में किसानों और व्यापारियों के लिए बैंक, एटीएम, गेस्ट हाउस और कई अन्य आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा।

 अजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एपीएमसी स्थानीय नगर परिषद के सहयोग से हमीरपुर शहर में ग्रामीण हाट स्थापित करेगी, जिसमें जिला के आम किसान, महिला स्वयं सहायता समूह और एचपीशिवा परियोजना के लाभार्थी बागवान अपनी फसलों एवं उत्पादों को सीधे बाजार में अच्छे दामों पर बेच सकेंगे।

एमएससी (एग्रीकल्चर इकोनोमिक्स) के विद्यार्थियों को समझाई एपीएमसी की कार्यप्रणाली

औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी में एमएससी (एग्रीकल्चर इकोनोमिक्स) कर रहे विद्यार्थियों ने बुधवार को दोसड़का स्थित एपीएमसी के परिसर एवं मार्केट यार्ड का शैक्षणिक दौरा किया। इस अवसर पर एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा और सचिव डॉ. अरुणा शर्मा ने विद्यार्थियों को एपीएमसी की कार्यप्रणाली और मार्केट यार्ड की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी।

 अजय शर्मा ने बताया कि हमीरपुर सब्जी मंडी को अत्याधुनिक ऑनलाइन मार्केटिंग सिस्टम ‘ई-नाम’ से भी जोड़ा गया है तथा इसमें लगभग 3000 किसानों का पंजीकरण किया गया है। एपीएमसी अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को मार्केट यार्ड में फल-सब्जियों और अन्य खाद्य वस्तुओं के विपणन, इनकी कीमतों के निर्धारण एवं नियंत्रण तथा कृषि विपणन से संबंधित अन्य प्रक्रियाओं से भी अवगत करवाया।

 इस अवसर औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. दिव्या शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।