जुलाई 22, 2025 5:48 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कावंड़ियों का पुष्पवर्षा से किया स्वागत

मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने आज शास्‍त्री पार्क स्थित श्‍यामगिरी बाबा कांवड कैप में कांवडियों पर पुष्‍प वर्षा कर उनका स्‍वागत किया। मुख्‍यमंत्री ने कांवड मार्ग का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा लिया।

 

इस अवसर पर श्रीमती गुप्‍ता ने कहा कि कांवड यात्रा केवल धार्मिक अनुष्‍ठान नहीं बल्कि आस्‍था परंपरा और संस्‍कृति का जीवंत उत्‍सव है। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली सरकार आयोजनकर्ता नहीं बल्कि सेवक की भूमिका में है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 72 घंटे के भीतर लाभार्थी के खाते में सीधे रकम भेजने की प्रक्रिया पूरी कर एक नया मानक स्‍थापित किया है। इस अवसर पर दिल्‍ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे।