अगस्त 11, 2025 8:05 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, सत्र में पारित हुए शिक्षा विधेयक से अभिभावकों को राहत मिली है

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज कहा कि दिल्‍ली विधानसभा के मानसून सत्र में पारित हुए शिक्षा विधेयक से अभिभावकों को राहत मिली है। दिल्‍ली सचिवालय में एक संवाददाता सम्‍मेलन में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यह विधेयक वर्षों से लंबित था पर सरकार ने उसे अपने पहले ही मानसून सत्र में पारित कर दिया। उन्‍होंने कहा कि सरकार लगातार जनहित के लिए योजना में सुधार कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

 

मॉनसून सत्र की कार्यवाही पर अन्‍य जानकारी देते हुए श्रीमती गुप्‍ता ने कहा कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक-सीएजी की रिपोर्टों से आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार की कथित लापरवाही उजागर हुई। उन्‍होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार को केंद्र सरकार से समय-समय पर पर्याप्त फंड मिला लेकिन उन्होंने उसका उपयोग नहीं किया। इसके अतिरिक्‍त फांसी घर मामले पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा लिया गया इस निर्णय ने लोगों की भावना को आहत किया।

 

हर घर तिरंगा अभियान की अधिक जानकारी देते हुए श्रीमती गुप्‍ता ने बताया कि इसके तहत 22 लाख तिरंगे वितरित कर स्कूलों, संस्थानों और नागरिकों को जोड़ा जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय पर्व है, जो दिल्लीवासियों की एकता, देशभक्ति और गर्व का भव्य प्रतीक बनेगा।