मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2025 7:36 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बीएसएफ कैंप में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में हिस्सा लिया

मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने आज छावला स्थित सीमा सुरक्षा बल- बीएसएफ कैंप में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में हिस्सा लिया और एक पौधा लगाया। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने बताया कि सिर्फ एक घंटे में इस परिसर में एक हजार पौधे और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 1 लाख पौधे लगाए गए, जो दिल्ली के हरित इतिहास में एक यादगार दिन है। उन्‍होंने कहा कि यह सिर्फ पौधे लगाने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि दिल्ली के पर्यावरण, हवा और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य में निवेश है।

 

श्रीमती गुप्‍ता ने सीमा सुरक्षा बल के वीर जवानों का नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग, तपस्या और बलिदान ने राष्ट्र निर्माण की नींव मजबूत की है। उन्‍होंने रेखांकित किया कि वे देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ इस हरित मिशन में भी अपना योगदान दे रहे हैं, जिससे यह अभियान और भी अर्थपूर्ण हो जाता है।

 

उन्‍होंने लोगों से दिल्ली को स्वच्छ, हरित और सुंदर बनाने की अपील की जिससे यह प्रयास एक जन-आंदोलन में बदल जाए। इस दौरान बीएसएफ के महानिरीक्षक संजय गौड़, उप-महानिरीक्षक पीएस भट्टी और दिल्‍ली नगर निगम के महापौर राजा इक़बाल सिंह उपस्थित थे।