मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर देश के विभाजन के पीडितों को श्रृद्धांजलि अर्पित की

मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर देश के विभाजन के पीडितों को आज श्रृद्धांजलि अर्पित की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि विभाजन के दौरान लाखों निर्दोष आत्माओं ने अमानवीय और क्रूर विभीषिका का दंश झेला। विभाजन को याद करते हुए उन्‍होंने कहा कि 14 अगस्त 1947, वह भयावह क्षण था जब लाखों मासूम अपने ही देश में पराये हो गए। यह केवल नक्शे पर खींची गई रेखाओं का बँटवारा नहीं था, बल्कि असंख्य दिलों, सपनों और अनगिनत रिश्तों का भी निर्मम विखंडन था।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के महत्‍व पर श्रीमती गुप्‍ता ने कहा कि यह दिन लोगों को उस गहरे घाव की याद दिलाता है, जिसने असंख्य जीवन को छिन्न-भिन्न कर दिया था। उन्‍होंने सभी से संकल्पित भाव से राष्ट्र की एकता, अखंडता और आपसी सद्भाव की रक्षा करने की अपील की ताकि आने वाली पीढ़ियों को ऐसी त्रासदी का सामना न करना पड़े।