मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज तिमारपुर स्थित संजय बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में लगातार हजारों जगह स्वच्छता अभियान का कार्य रोज़ाना चल रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की सभी आर डब्लू ए, धार्मिक और सामाजिक लोग तथा जनप्रतिनिधि इस अभियान से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक व्यक्ति आसपास सफाई करेगा तो शहर को साफ, सुंदर एवं हरित बना पाएगा।
इस दौरान दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा दिल्ली के नागरिक स्वयं बढ़ चढ़ कर इस स्वच्छता अभियान में भाग ले रहे हैं और हम सब के प्रयासों से दिल्ली स्वच्छ और सुंदर नजर आएगी।