नवम्बर 21, 2025 6:11 अपराह्न | Atal Canteen.

printer

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहली अटल कैंटीन का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज तिमारपुर स्थित जे.जे. क्लस्टर की संजय बस्ती में दिल्ली की पहली अटल कैंटीन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्रीमती गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर 25 दिसंबर तक 100 अटल कैंटीन शुरू करने की दिशा में कार्य कर रही है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि यह पहल दिल्ली के मेहनतकश परिवारों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो सामाजिक सुरक्षा को नई दिशा देगी।

अटल कैंटीनों में दोपहर और रात-दोनों समय नागरिकों को सिर्फ 5 रुपए में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इन अत्याधुनिक कैंटीनों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा, साथ ही डिजिटल टोकन सिस्टम, रियल-टाइम सीसीटीवी मॉनिटरिंग, शुद्ध पेयजल, और सुव्यवस्थित सर्विंग एरिया जैसी सभी आवश्यक सुविधाएँ लोगों को सम्मानजनक और सुरक्षित माहौल प्रदान करेंगी। मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने बताया कि इन कैंटीनों का विस्तृत नेटवर्क स्थापित होने से हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सस्ता, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन समय पर और आसानी से पहुँच सकेगा।

दिल्‍ली सरकार की इस पहल से जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और समाज में पोषण सुरक्षा को भी बल मिलेगा। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला