नवम्बर 16, 2025 6:11 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नमो रन फॉर रोड सेफ्टी का किया शुभारंभ

 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नमो रन फाँर रोड सेफ्टी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस दौड का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति व्यापक जन-जागरूकता सुदृढ़ करना है। मुख्‍यमंत्री ने इस आयोजन को युवाओं को समर्पित करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजन एक सुरक्षित और विकसित दिल्ली के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

 

         इस आयोजन मे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा भी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होने कहा कि इस दौड में युवाओं के अंदर भारी उत्साह और जोश देखने को मिला है। उन्‍होंने कहा कि इस तरह के आयोजन फिट युवा – विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत करते हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला