मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 29, 2025 7:41 अपराह्न | DelhiChiefMinister | ITO | surpriseinspection

printer

मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने तेज बारिश के बाद आईटीओ क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने आज सुबह तेज बारिश के बाद आईटीओ क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने जलभराव की स्थिति की समीक्षा की। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सीवर नालों की समय पर सफाई और टीमों की निगरानी से बारिश के कारण हुए जलभराव से कुछ ही समय में निजात पा ली गई। मुख्‍यमंत्री ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों में जलभराव की स्थिति कई घंटों तक बनी रहती थी। श्रीमती गुप्‍ता ने दिल्‍ली को जलभराव से मुक्‍त कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आश्‍वासन दिया।

वहीं, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि आज 2 घंटे की बारिश ने भाजपा सरकार की जलभराव से निजात दिलाने और गाद निकालने के काम की पोल खोल दी है। श्री यादव ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस मानसून की शुरुआत से पहले ही सरकार को चेतावनी देती रही है। उन्‍होंने कहा कि सरकार  समय पर सीवर और नालों की सफाई करने में विफल रही है।