दिसम्बर 26, 2025 6:57 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में अटल कैंटीन का उद्घाटन किया

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कल भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में अटल कैंटीन का उद्घाटन किया। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने इसे जरूरतमंद और कामगार लोगों के लिए अधिक महत्‍वपूर्ण योजना बताया।

इसके अंतर्गत उन्‍हें पांच रुपये में भोजन उपलब्‍ध होगा। इस तरह की 45 कैंटीन कल से शुरू हो गई हैं, जबकि शेष 55 कैंटीन अगले 15 दिन में शुरू हो जाएंगी।

इस बीच श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस पहल से लाखों लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ये कैंटीन श्री अटल बिहारी वाजपेयी के किसी भी व्‍यक्ति के भूखा नहीं सोने के सपने को साकार करेगी।